Advertisement
img

Manogya Loiwal

Anchor and Senior Editor NDTV

पत्रकारिता में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ मनोज्ञा लोईवाल ने कई राज्य और केंद्रीय चुनावों में रिपोर्टिंग की है. मनोज्ञा लोईवाल ने पीएम मोदी, कई मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, प्रमुख राजनेताओं और हस्तियों का साक्षात्कार किया है. वह एक TEDx वक्ता हैं और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म में विशेषज्ञ हैं.NDTV में रात दस बजे, शाम छह बजे के विशेष शो कर चुकी हैं और साथ ही वो देश दुनिया की खबरों पर नजर रखती हैं. कौन बनेगा मुख्यमंत्री, चुनाव यात्रा और नाश्ते पे नेताजी जैसे सीरीज़ एबीपी न्यूज़ पर उन्होंने की है. इंडिया टुडे और आज तक पर शो मानसून विद मनोज्ञा किया है, साथ ही नेपाल भूकंप, असम बाढ़, चक्रवात अम्फान, बांग्लादेश और म्यांमार के रोहिंग्या गांवों में मानवाधिकार उल्लंघन, बालासोर रेल दुर्घटना और कोविड-19 महामारी जैसे बड़े घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग की है. डोकलाम पहुंचने वाली पहली पत्रकार थीं मनोज्ञा और वह महामारी के दौरान चीन के वुहान से रिपोर्ट करने वाली एकमात्र एशियाई पत्रकार भी रहीं. उनकी निर्भीक रिपोर्टिंग के लिए उन्हें 2016 में प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्होंने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स भी जीते हैं. 6 से अधिक भाषाओं में दक्ष होने के कारण वह भारत के विभिन्न समुदायों से गहराई से जुड़ने में सक्षम हैं और करीब 10 राज्यों के हर जिले में सफर कर चुकी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com