Advertisement
img

Manoranjan Bharti

Managing Editor, NDTV India

⁠मनोरंजन भारती ने IIMC, यानी भारतीय जन संचार संस्थान से 1993-94 बैच में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 1994-96 तक उन्होंने स्वर्गीय विनोद दुआ के पास दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सप्ताहिक प्रोग्राम 'परख' में काम किया. वह 1996 में NDTV टीम में शामिल हुए और अभी NDTV इंडिया के मैनेजिंग एडिटर हैं. उन्होंने क़रीब तीन दशक तक राजनीतिक हलचल, और इस दौरान हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों को करीब से देखा और रिपोर्ट किया. उन्होंने '90 और 2000 के दशक के कश्मीर के हालात पर भी रिपोर्टिंग की है. संसद पर आतंकी हमले और मुंबई में 26/11 हमले की लाइव रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com