विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे, जिसके लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान हुआ था. इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता नज़र आता रहा है, लेकिन नतीजों के बाद जनता दल सेक्युलर (JDS) भी 'किंगमेकर' की भूमिका में दिखाई दे सकता है.
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 113 सीटों की ज़रूरत होगी. कुल 224 सीटों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद बनी JDS-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के गिरने के बाद जुलाई, 2019 में कर्नाटक में BJP सत्ता में आई थी. BJP उस वक्त JDS-कांग्रेस गठबंधन के कई बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही थी, जो बाद में BJP में ही शामिल हो गए और उपचुनाव जीते. फिलहाल राज्य विधानसभा में BJP के 121 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 70 और JDS के 30 विधायक हैं. BJP ने अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री भी बदले, बी.एस. येदियुरप्पा ने जुलाई, 2021 में इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह बसवराज बोम्मई को गद्दी सौंपी गई.
दूसरी ओर, आज चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ कांग्रेस भी कर्नाटक में फिर सत्ता हासिल होने की उम्मीद कर रही है, जो कभी उसी का गढ़ माना जाता था. वैसे, कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करती रही है, लेकिन इस बार वह अपने प्रदेश इकाई अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को भी प्रमुखता दे रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली JDS के कर्नाटक चुनाव परिणाम में अहम भूमिका निभाने की संभावना मानी जा रही है, क्योंकि त्रिशंकु विधानसभा सामने आने की स्थिति में JDS दोनों प्रमुख पार्टियों में से किसी के पक्ष में भी संतुलन को झुका सकती है.