देश कोरोना के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार (24 नवंबर) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि डिजिटल माध्यम से होने वाली ये बैठक दो चरणों में होगी. पहले चरण में सुबह 10 बजे उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम के साथ होने वाली इस अहम बैठक में शामिल होंगे.