NDTV Khabar

तालिबान के खिलाफ मोर्चा, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अफगानिस्‍तान को सारी वित्‍तीय मदद रोकी

 Share

तालिबान नेतृत्‍व (Taliban leadership) के लिए यह बड़े झटके की तरह है. अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund या IMF) ने तालिबान के कब्‍जे के बाद अफगानिस्‍तान को सभी वित्‍तीय मदद रोक दी है. IMF के प्रवक्‍ता गैरी राइस (Gerry Rice) ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'जैसा कि हमेशा से होता है. IMF अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय (International community) के विचारों से संचालित होता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com