रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रफाल लड़ाकू विमान सौदे में 'दलाली' के बादल फिर से लौटे

  • 32:28
  • Published On: April 05, 2021
Cinema View
Embed

रफाल विमान के सौदे में दलाली और संदेह के बादल फिर से लौट आए हैं. फ्रांस की न्यूज़ वेबसाइट मीडिया पार्ट ने तीन कड़ियों में खोजी रिपोर्ट पेश करने का दावा किया है. इस रिपोर्ट में मीडियापार्ट ने दावा किया है विमान बनाने वाली कंपनी दसाल्ट कंपनी ने एक भारतीय बिचौलियों को कथित रूप से करीब आठ करोड़ की रिश्वत दी है. मीडिया पार्ट ने अपनी पहली रिपोर्ट में लिखा है कि इस डील में संदिग्ध बिचौलिए थे, दलाली दी गई और डील से उन शर्तों को हटाया गया, जिनका पता चलने पर सज़ा का प्रावधान था. यही नहीं गुप्त माने जाने वाले संवेदनशील दस्तावेज़ लीक किए गए. किसके फायदे के लिए? मीडिया पार्ट के यान फ़िलिपिन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि फ्रांस के एंटी करप्शन अथॉरिटी ने रफाल बनाने वाली कंपनी की ऑडिट के दौरान कुछ गड़बड़ी पाई है. वेबसाइट इस जांच से संबंधित दस्तावेज़ प्रकाशित करने की बात कर रहा है जो अभी तक सामने नहीं आए हैं.

Related Videos

"Not Part Of NDA's Composite Programme": JDU's KC Tyagi On Vande Mataram Chants
May 02, 2019 4:01
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination