NDTV Khabar

प्राइम टाइम : किसका होगा छत्तीसगढ़ ?

 Share

चुनाव आयोग जब भी चुनाव की अधिसूचना जारी करता है तो यही कहता है कि विधानसभा के गठन के लिए चुनाव हो रहा है. अब ये किसी तरह से हो गया है कि चुनाव मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के लिए हो रहा है. जबकि मूल कल्पना यही थी कि जनता अपने अपने क्षेत्र में उम्मीदवार चुने और विधानसभा में पहुंच कर विजयी उम्मीदवारों से सरकार चुने. तभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सदन का नेता कहा जाता है मतलब सदन ने उन्हें अपना नेता चुना है. पर ऐसा नहीं होता है लेकिन ऐसा ही होना चाहिए कि आप अपना ध्यान इस पर न रखें कि सरकार किसकी बन रही है इस पर ध्यान दें कि आपके वोट से कहीं कोई ग़लत उम्मीदवार तो नहीं जीत रहा है. छत्तीसगढ़ के चुनावों में चार- चार मोर्चा है. एक मोर्चा है रमन सिंह का जो 15 साल से मुख्यमंत्री हैं, चौथी बार बनना चाहते हैं, कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, अजित जोगी की जनता कांग्रेस और मायावती की बसपा का तीसरा मोर्चा है. चौथा मोर्चा है समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी. देखिए, रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com