NDTV Khabar

खबरों की खबर : क्या दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवालों का इलाज हो? | पढ़ें

 Share

कोरोनावायरस के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 शुरू कर दिया है. अनलॉक 1 तहत लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए राज्य सरकारें अलग-अलग रणनीति अपना रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य के सभी बाजारों का खोलने का आदेश दे दिया है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील होंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और यहां सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार होता है, ऐसे में देश के विभिन्न भागों से लोग इलाज कराने दिल्ली आयेंगे और उपलब्ध 9000 बिस्तर दो दिन में भर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए हमें क्या करना चाहिए? क्या हमें सीमाएं खोल देनी चाहिए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली हम सभी की है. दिल्ली तो दिलवालों की है. दिल्ली केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र आदि राज्यों के लोगों की है. अबतक दिल्ली सभी का उपचार करती रही है. अब कैसे दिल्ली अन्य लोगों को उपचार देने से इनकार कर सकती है.’’ केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ऐसे में लोगों के ‘मार्गदर्शन’ की जरूरत है क्योंकि उन्होंने मुश्किल घड़ी में हमेशा उनका और उनकी सरकार का साथ दिया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com