NDTV Khabar

मि‍सिंग वोटर ऐप की मदद से वोटर ID कार्ड बनाएं

 Share

क्या आपने वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक किया है. हो सकता है कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड हो लेकिन इसके बाद भी आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हो सकता है. इसके लिए आप eci.gov.in के मेन पेज पर जाएं. वहां बायीं तरफ एक कॉलम मिलेगा. जिस पर लिखा है search name in voter list. उसे क्लिक करें. एक फार्म खुलेगा. इसमें आपको मांगी गई जानकारी भर देनी है. नाम, पति, पिता का नाम, जन्म तिथि, ज़िला, राज्य, विधानसभा क्षेत्र डालिए. electoralsearch.in के ज़रिए भी इस पेज पर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप अपने वोटर आई कार्ड नंबर डालकर चेक कीजिए कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. वोटर आई कार्ड होने का मतलब नहीं कि मतदाता सूची में नाम हो ही. कई बार नाम कट जाता है. अगर आपका नाम नहीं है वोटर लिस्ट नहीं है तो हैदराबाद के खालिद सैफुल्ला ने आपकी मदद के लिए Missing Voters app बनाया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com