NDTV Khabar

राजस्थान के हिंडोन में तनाव बरकरार

 Share

राजस्थान में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में 1000 से भी ज़्यादा दलित प्रदर्शनकारी गिरप्तार किए गए हैं. भारत बंद की हिंसा के विरोध में राजस्तान के हिंडोन शहर में व्यापारियों ने शहर बंद किया था. उस दौरान जो भीड़ बनी वो दलित नेताओं के घर की तरफ बढ़ने लगी. हिंडोन सिटी की विधायक राजकुमारी जाटव का घर फूंक दिया. कांग्रेस के पूर्व विधायक भरोसीलाल के घर को निशाना बनाया गया. भास्कर अखबार ने लिखा है कि पुलिस की कार्यवाही के कारण भीड़ दो हिस्सों में बंट गई. एक भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव के घर की तरफ गई और दूसरी भरोली लाल के घर के तरफ. दोनों का ही घर जला दिया. पुलिस के अनुसार 1000 लोगों की भीड़ थी. दलित हास्टल में भी तोड़फोड़ की गई है. शहर में तनाव को देखते हुए बीएसएफ के 6 बटालियन को बुलाया गया है. भारत बंद के दौरान हिंडोन में हिंसा हुई थी. 7 बसें जली थीं और रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया था. मगर उसके बदले दलित विधायक का घर पहचानकर जलाया गया. हमारे समाज में धर्म और जाति को लेकर कितनी नफरतें हैं, पता चल रहा है, पता तो है मगर लोग खुद ही साबित कर रहे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com