NDTV Khabar

रणनीति इंट्रो : खाप पंचायतों को सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी

 Share

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि खाप पंचायतों को दो वयस्कों की शादी में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसी हरकत गैरकानूनी होगी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच ने ये ऐतिहासिक जजमेंट दिया है. शक्ति वाहिनी नाम की एनजीओ ने 2010 में सुप्रीम कोर्ट के सामने खाप के फरमानों के खिलाफ अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला खाप के लिए बड़ झटका है. जब तक कि सरकार इस मसले पर कानून नहीं लाती तब तक ये आदेश प्रभावी रहेगा. शक्ति वाहिनी ने मांग की थी की सुप्रीम कोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों से ऑनर किलिंग रोकने के मामले पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com