NDTV Khabar

यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसानों ने विपणन संघ के गोदाम के बाहर दिया धरना

 Share

मध्यप्रदेश में यूरिया संकट गहराता जा रहा है. यूरिया की कमी के चलते राज्य में चौतरफा कोहराम और अराजकता के हालात बन रहे हैं. यूरिया लेने के लिए सहकारी समितियों की चौखट पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े किसान थक-हार कर अपना धैर्य खो रहे हैं. जगह-जगह से धरना, प्रदर्शन, चक्काजाम, पथराव की खबरें आ रही हैं. दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर राज्य की सियासत भी काफी गरमा गई है. सत्तापक्ष यूरिया की कर्मी का ठीकरा केन्द्र पर फोड़ रहा है, वहीं बीजेपी का कहना है कि सरकार की नाकामी इसके ज़िम्मेदार है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com