NDTV Khabar

Tamil Nadu Exit Poll Results 2019: तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस को होगा फायदा

 Share

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद के एग्जिट पोल के अनुसार केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस को 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यहां एआईडीएमके- बीजेपी को 11 सीटें मिलने की संभावना है. उधर, India TV-CNX के सर्वे के अनुसार डीएमके-कांग्रेस को 26 और एआईएडीएमके- बीजेपी को 12 सीटें मिल रही हैं. वहीं, News 24-Todays Chanakya के सर्वे के अनुसार डीएमके-कांग्रेस को तमिलनाडु में 31 और एआईडीएमके- बीजेपी को 6 सीटें आ रही हैं. इसी तरह Aaj Tak- Axis My India के सर्वे में 34-38 सीटें डीएमके-कांग्रेस को और एआईडीएमके- बीजेपी को 0-4 सीटें दी गई हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com