NDTV Khabar

CAB पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा बोले- नागरिकता बिल भारत की आत्मा पर हमला

 Share

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बुधवार को राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा है. लोकसभा से यह बिल पारित हो चुका है. आज इसे राज्यसभा में पेश किया जा रहा है. सदन में इस पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, 'सबसे बातचीत हो चुकी है. जांच पड़ताल हो चुकी है. मैं इससे सहमत नहीं हूं. इसकी स्क्रूटनी होनी चाहिए. आप कह रहे है कि यह ऐतिहासिक बिल है, इतिहास इसको किस नजरिए से देखेगा, यह वक्त बताएगा. इस बिल को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों है. इसे पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजे, दोबारा से दिखवाते, अगले सत्र में लेकर आते लेकिन सरकार जिद्द कर रही है. वह इसको लेकर ऐसे कर रही है, जैसे भारत पर कोई विपत्ति आ रही हो. ऐसा पिछले 72 सालों में नहीं देखने को मिला. हमारा विरोध राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक और नैतिक है. यह भारतीय संविधान की नींव पर हमला है. यह भारत की आत्मा पर हमला है. यह संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.' (साभार: राज्यसभा टीवी)



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com