छुपा रुस्तम : बदन में है बिजली, जल उठेगा बल्ब
Published On: August 24, 2013 | Duration: 38 min, 36 sec
'छुपा रुस्तम' के कलाकार वैज्ञानिक बनकर निकल पड़े मुंबई की सड़क पर और एक अद्भुत यंत्र के जरिये लोगों को यह दिखाने लगे कि शरीर में मौजूद होती है बिजली और इससे बल्ब जल सकता है। (यह एक पुराना एपिसोड है, जिसे 'एनडीटीवी क्लासिक' के तहत दोबारा प्रसारित किया गया है।)