शेयर बाजार में बीते कुछ हफ्तों में गिरावट देखी जा रही है. लोग जब स्टॉक मार्केट गिरता है डर जाते हैं और पैसा निकाल लेते हैं. क्या अभी स्टॉक में पैसा डालने का यह वक्त आ गया है. इसके लिए मशहूर फंड मैनेजर पीटर लिंच के फॉर्मूला को जानना जरूरी है. पीटर का कहना था कि जब मार्केट गिर रहा हो तब ही पैसे लगाना ज्यादा जरूरी है.