सिंपल समाचार के इस एपिसोड में हम दिल्ली में खतरनाक हो चुके प्रदूषण के बारे में बात करेंगे. दिल्ली की प्रदूषण सेफ लेवल से 5-6 प्रतिशत ज्यादा पहुंच गया है. आलम यह है कि लोगों की सीने और आंखों में जलन हो रही है. बच्चे मास्क लगाकर स्कूल जा रहे हैं. प्रदूषण पर WHO ने भी अपनी रिपोर्ट दी है. देखिए सिंपल समाचार का यह खास एपिसोड ऑनिद्यो चक्रवर्ती के साथ.