जम्मू-कश्मीर के सोपोर के एक पंचायत भवन में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है. आग बीती रात लगाई गई, जिसके बाद पंचायत भवन धू-धू कर जलता रहा. ये आग सोपोर के नौपारा इलाके में लगाई गई. कुछ दिन पहले यहां स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आए थे, जिसका अलगाववादियों समेत कई क्षेत्रीय दलों ने विरोध किया था.