मध्य प्रदेश में किसानों को फसल का वाजिब दाम दिलाने के लिए भावांतर योजना शुरू की थी. मगर किसानों को इस योजना के बाद भी उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. मध्य प्रदेश में भावांतर योजना की जानिए जमीनी हकीकत. किसानों की बातचीत से पता चल रहा है कि इससे काश्तकारों को लाभ नहीं हो रहा है. योजना व्यापारियों की जेब में है.