अब आपको मिलवाते हैं एक इंजीनियर से जिसने अपने जीवन को नए राग में ढाल दिया है. वह इन दिनों फुटपाथ पर संगीत सिखा रहा है. दिल्ली के आंध्र भवन के फुटपाथ पर बैठे एसबी राव सिविल इंजीनियर हैं. लेकिन बीते छह महीने से वो यहीं एक रुपये में सबको गिटार सिखाया करते हैं. हर रोज़ सुबह की शांति को इनके गिटार की धुन कुछ और गहरा कर देती है.