सिंपल समाचार के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे देश की अर्थव्यवस्था के बारे में. अर्थव्यवस्था का मीटर अभी डाउन है. देश में ज्यादातर धंधा मंदा चल रहा है और मंदी आने के संकेत दिख रहे हैं. निर्यात और उत्पादन में भी कमी आई है. अगर ऐसे संकेत दिख रहे हैं तो अच्छे दिन कैसे आएंगे?