गुजरात में दूसरे प्रदेश के लोगों की पिटाई का मुद्दा अभी थमा नहीं है कि मुंबई से सटे पालघर जिले के अनोला समुद्र तट पर बसे गांव में भी परप्रांतियों को इलाका छोड़कर जाने की चेतावनी दी जा रही है. गांव के युवकों का दावा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के बाहरी लोगों से गांव की शांति और कानून व्यवस्था भंग होने लगी है.