दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में 13 अक्टूबर की रात गुंडागर्दी करने वाला आशीष पांडेय पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में छिपा हो सकता है. ऐसी बातें सूत्रों से निकलकर आ रहीं हैं. वह सीधे पुलिस की पकड़ में आने की बजाए इलाहाबाद हाई कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में है. अंबेडकर नगर से बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा गिरफ्तारी से बचने के लिए वकीलों से कानूनी सलाह भी ले रहा है.