विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की सफ़ाई और क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बाद अब मीटू कैंपेन के तहत उन पर आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार भी अपने अगले कदम पर विचार कर रही हैं.. पत्रकार सुपर्णा शर्मा ने NDTV के कार्यक्रम में कहा कि वो उम्मीद कर रही थीं कि सरकार और एमजे अकबर नैतिक ज़िम्मेदारी लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया....एमजे अकबर के आरोपों से इनकार को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपने अगले कदम को लेकर सलाह मश्विरा कर रही हैं.