अयोध्या में पिछले साल शानदार दिवाली मनाने के बाद अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार रामलीलाओं को भव्य रूप देगी. स्कूलों में भी रामलीला कराएगी. रामचरित्र मानस गायन की ट्रेनिग भी मिलेगी. यही नहीं सरकार रामलीला मैदानो को अवैध कब्जे के चंगुल से मुक्त कराते हुए चारदीवारी भी बनवाएगी. सरकार छात्रों को रामलीला दिखाने विदेश भी भेजेगी. हालांकि, विपक्ष कह रहा है कि सरकार की नजर भगवान राम के बहाने वोट पर है.