राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों की मानसिकता यह है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, जहां मौका मिले एक दूसरे को सामने कर दो और वह लड़ते रहेंगे और एक को गले लगाकर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे. जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है. कभी अगले-पिछले का खेल करने में मजा आता है. कभी जाति-बिरादरी की राजनीति करने में मजा आता है. हम सबको जोड़ने में विश्वास रखते हैं.