मायावती ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीएसपी-कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा. मायावती ने होने वाले चुनाव में किसी भी प्रकार का गठबंधन करने से इंकार कर दिया है. मायावती के इस फैसेल का असर मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर तो दिखेगा ही, 2019 के चुनाव में महागठबंधन का खेल भी बिगड़ सकता है. मायावती ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला और कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से गठबंधन नहीं हो रहा है.