NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है, और अपनी पिछली उपलब्धियों को याद करते हुए आगे के लिए अपना एजेंडा तय कर रहा है. कैम्पेन एम्बैसेडर अमिताभ बच्चन बतारहे हैं कि क्लीनाथॉन ने किस तरह भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को अपनाया, और देश के ग्रामीण हिस्सों में शौचालय बनवाने, सफाई अभियान चलाने और देशभर में साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में अथक परिश्रम करते हुए हाथ बंटाया.