NDTV Khabar

NDTV डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान, आउटलुक पोषण पुरुस्कार दिए गए

 Share

पोषण अभियान, एक सरकारी योजना है जिसका मकसद विभिन्न पोषण योजनाओं का तालमेल करके गर्भवती महिलाों, माताओं और नवजात शिशुओं का स्वास्थ बेहतर किया जा सके. सही पोषण हर घर का एजेंडा बने इसके लिए आउटलुक ग्रुप ने आउट पोषण, ऑल अबाउट न्यूट्रीशन नाम से एक प्लेटफॉर्म शुरू किया. इस अभियान में ग्रुप ने अवार्ड्स भी रखे, जिसके लिए 6 कैटेगरी बनाई गई थी. पोषण के स्तर पर जबरदस्त बदलाव लाने और इन्हें जमीनी स्तर पर लाने के लिए यह पुरुस्कार दिए जाएंगे. सरकार के पोषण अभियान का लक्ष्य है साल 2020 तक कुपोषण खत्म करने का. भारत उन देशों की फेरहिस्त में जहां सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे रहते हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com