NDTV Khabar

रणनीतिः महाराष्ट्र में शर्तों के साथ डांस बार को मंजूरी

 Share

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने डांस बार की वैधता के मामले में एक अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने नियमों में बदलाव के साथ डांस बार को मंजूरी दे दी है. कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि डांस बार ) में पैसे और सिक्के न उछाला जाए. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2016 में लागू किया गया कानून सही है. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि डांस बार (Dance Bar) में किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए. कोर्ट ने डांस बार को लेकर पहले से तय की गई सजा के प्रावधान को भी सही बताया है. एससी (Supreme Court) ने कहा कि बार बालाओं को टिप देना कही से भी गलत नहीं. कोर्ट ने डांस बार (Dance Bar) में शराब परोसने को भी सही बताया है. साथ ही कोर्ट ने स्कूल और धार्मिक संस्थाओं से एक किलोमीटर के दायरे मे रखने के सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com