NDTV Khabar

प्राइम टाइम : रेलवे का बुनियादी ढांचा कब दुरुस्त होगा?

 Share

आज जब सुबह एक यात्री दर्शक ने रेलवे टाइम टेबल का स्क्रीन शॉट भेजा कि अमृतसर से दरभंगा के बीच चलने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस 57 घंटे लेट है तो यकीन नहीं हुआ. 44 घंटे तक लेट चलने वाली ट्रेन से सामान्य हो चुका था मगर 57 घंटे ट्रेन चलती होगी इस सूचना को ग्रहण करने की मानसिक तैयारी नहीं थी. जननायक एक्सप्रेस अमृतसर से दरभंगा के बीच चलती है, इसमें सारी बोगी जनरल होती है क्योंकि इससे बिहार के मज़दूर पंजाब मंज़दूरी करने जाते हैं. भारत के मज़दूरों के समय की कीमत नहीं है. दरभंगा से खुलने वाली जननायक एक्सप्रेस सोमवार को रद्द कर दी गई. मंगलवार को जब चली तब भी 3 घंटे लेट हो गई है. जनरल बोगी में जिसमें कोई सुविधा नहीं होती है अगर कोई 57 घंटे लेट यात्रा करे तो उस मज़दूर की आधी छुट्टी तो इसी में चली जाएगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com