NDTV Khabar

खबरों की खबर : कोरोना संकट के दौरान क्या उद्धव सरकार पर भी है संकट?

 Share

कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट और लॉकडाउन को लेकर रणनीति के मुद्दे पर महाराष्ट्र में सत्ताधारी दलों शिवसेना (Shivsena) और एनसीपी (NCP) के बीच गतिरोध की खबरों के मध्य राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुलाकात की. महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में अफवाहों का बाज़ार एक बार फिर से तब गर्म हो गया जब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से सोमवार रात करीब डेढ़ घंटे मातोश्री में मुलाकात. इससे पहले सोमवार के दिन शरद पवार ने राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी से भी मुलाकात की थी. अब अटकलों का बाजार गर्म है कि आख‍िर महाराष्ट्र में ये क्या सियासी ड्राम चल रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com