NDTV Khabar

बंगाल में आमने-सामने बीजेपी और टीएमसी

 Share

प्रधानमंत्री नरेन मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और ठाकुरनगर में रैलियों को संबोधित किया. उनकी रैलियों में अच्छी खासी भीड़ दिखी. इन रैलियों में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जम कर हमले किए. काले धन, ट्रिपल टी टैक्‍स सब कुछ. दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व है. ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की अच्छी ख़ासी आबादी है. वहां पीएम ने भीड़ की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि अब समझ आया कि ममता सरकार हिंसा पर क्यों उतर आई है. पीएम ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग 4 साल पहले तक एक दूसरे का मुंह नहीं देखते थे वो कोलकाता में चौकीदार को हटाने के लिए शपथ ले रहे थे. उधर ममता कह रही हैं कि मोदी के जाने का वक्त आ गया है. यहां तक कि गोधरा की भी बात उन्होंने की. इसी पर करेंगें चर्चा इंडिया 9 बजे में.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com