NDTV Khabar

सिटी सेंटर: सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई, कश्मीर पहुंचे अमित डोभाल

 Share

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पंचतत्व में विलीन हो गईं. लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में बीजेपी की वरिष्ठ नेता का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने उनके अंतिम संस्कार के रीति रिवाज पूरे किए. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लोधी रोड शवदाह गृह में मौजूद रहे. इसके अलावा सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रामदास अठावले, मनोहर लाल खट्टर, शरद यादव सहित कई नेता मौजूद थे. वहीं उधर कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर पहुंचे. यहां जाकर उन्होंने जमीनी हालत जाने. उन्होंने कश्मीरी लोगों से बात करने के साथ ही सेना के जवानों से बात भी की. साथ ही उन्होंने कश्मीरी लोगों के साथ सड़क पर खड़े होकर खाना भी खाया. उधर अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां निर्मोही अखाड़ा से कोर्ट ने मालिकाना हक के कागजात की मांग की है. अखाड़ा का कहना है कि 1982 में एक डकैती में उसके कागजात चोरी हो गए हैं लेकिन जो उपलब्ध हैं उन्हें पेश किया जाएगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com