NDTV Khabar

सिटी सेंटर: दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त ट्रांसपोर्ट और वायुसेना का विमान लापता

 Share

दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election Results 2019) में करारी हार से शायद आम आदमी पार्टी (AAP) ने सबक लिया है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सभी मंत्री अब जनता के बीच जाकर लोगों से संवाद करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुलझाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) सहित पूरी दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंगलवार से जनता के बीच रहेगी. सभी मंत्री जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. सभी मंत्री अस्पतालों, स्कूलों, क्लीनिकों में जाएंगे और लोगों के रोजमर्रा के जीवन से जुड़े कामकाज का भी जायजा लेंगे. इससे सरकार को जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं जानने में मदद मिलेगी और समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा सकेगा. और भारतीय वायुसेना (IAF) का ट्रांसपोर्ट विमान AN 32 विमान लापता हो गया है. विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है. AN 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी था. लापता विमान की तलाश जारी है. विमान को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर पहुंचना था. लैंडिंग ग्राउंड चीन सीमा के काफी करीब है. वायुसेना ने विमान का तलाशी अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है. यह इलाका पहाड़ी और दुर्गम है. मौसम खराब होने की वजह से बचाव अभियान में भी दिक्कत आ रही है. बता दें कि AN-32 विमान रूस द्वारा डिजाइन किया ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना द्वारा बीते चार दशकों से बड़े पैमाने पर किया जाता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com