NDTV Khabar

सिटी सेंटरः प्रदूषण खतरनाक हुआ तो सिर्फ सीएनजी गाड़ियां ही चलेंगी

 Share

अगर दिल्ली में प्रदूषण काबू में नहीं आया और खतरनाक स्तर पर चला गया तो सड़कों पर केवल सीएनजी गाड़ियों को ही चलने की इजाज़त होगी. यानी आपके हमारे पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले निजी वाहन की जगह हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से काम चलाना पड़ेगा. तो जानने की कोशिश करते हैं कि दिल्ली एनसीआर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम कैसा है और हमें हमारी मंज़िल तक कितने समय में और कितनी आसानी या मुश्किल से पहुंचाएगा. दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हालत भी बहुत ख़राब है.डीटीसी के पास क़रीब 5500 बसें हैं जबकि ज़रूरत क़रीब 11000 बसों की है.पहले से ही ओवरलोड चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निजी वाहनों का लोड पड़ा तो क्या होगा?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com