NDTV Khabar

Top News @8.00AM: 15,935 करोड़ के रक्षा सौदे को मंज़ूरी

 Share

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में रक्षा ख़रीद परिषद ने क़रीब 16,000 करोड़ के सौदों को मंज़ूरी दे दी है. इसमें बॉर्डर के इलाकों में तैनात सैनिकों के लिए हथियारों पर ख़ासा ध्यान दिया गया है. इनमें 1819 करोड़ लाइट मशीनगन के लिए हैं. साढ़े सात लाख असाल्ट राइफ़लों के लिए 12,280 करोड़ मंज़ूर किए गए हैं. 982 करोड़ की 5919 स्नाइपर राइफ़लें हैं. वहीं नौसेना के जहाज़ों की एंटी सबमरीन वारफेयर क्षमताएं बढ़ाने के लिए एडवांस टारपीडो डेकॉय सिस्टम को भी हरी झंडी दी गई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com