NDTV Khabar

अफवाह बनाम हकीकत : कोरोना से क्या बढ़ती है बाल झड़ने की समस्या

 Share

Covid Rumor vs Reality : कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बाल झड़ना (Hair Fall) भी बड़ी चिंता की वजह बनती जा रही है. सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि लंबी बीमारी और बुखार के बाद 1-2 माह बाद ऐसा हो सकता है. सूजन, डिप्रेशन (Depression), तनाव (Stress) , खानपान में गड़बड़ी के कारण , थायरॉयड भी इसकी समस्या हो सकता है. हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) सर्जन डॉ. दीपाली भारद्वाज ने झड़ने के बाद बाल दोबारा आ सकते हैं, लेकिन चिंता और तनाव से दूर रहने की जरूरत है. दवाओं का दुष्प्रभाव भी एक कारण हो सकता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com