NDTV Khabar

खबरों की खबर : भारी न पड़ जाए भविष्य देखने की ख्वाहिश?

 Share

अगर आप स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हैं और मौजूदा चलन में विश्वास रखते हैं तो आपको पता होगा मैं किस बारे में बात कर रहा हूं. पर जिसे नहीं मालूम उनको बता दें, आजकल एक नया ऐप आया है, नाम है फेस ऐप. ये एक झटके में आपको 20 साल जवान या 50 साल बूढ़ा बना सकता है. अपना भविष्य जानने के लिए लोग इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं, फ़ोटो शेयर भी कर रहे हैं. मैं भी इस चलन से छूटा नहीं हूं, ऐप बाइज़्ज़त फ़ोन में है और बुढ़ापे की तस्वीर सब जगह डाल दी है. लेकिन हर डिजिटल सफलता के बाद एक ही बात उठती है, मस्ती में ही सही, कहीं हमने कुछ ज़रूरत से ज़्यादा इजाज़त तो नहीं दे दी? तो फेस ऐप से जुड़े आज के हमारे तीन सवाल हैं. 1. क्या फेस ऐप जैसे ऐप हैं हमारे डेटा और प्राइवेसी के लिए ख़तरनाक? 2. क्या आपकी जागरूकता ही है आपकी सुरक्षा की कुंजी? 3. सरकार वायरल होते ऐप के किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या प्रभावी कदम उठाएंगी?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com