NDTV Khabar

News360: राकेश टिकैत की चेतावनी - जरूरत पड़ी तो फसल भी जला देंगे

 Share

18 फरवरी को किसानों के ‘रेल रोको’ के बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों को माने जाने तक हम हटने को तैयार नहीं हैं. हरियाणा के खरक पूनिया में राकेश टिकैत ने कहा, ''सरकार को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल की कटाई के लिए वापस लौट जाएंगे. यदि इसके लिए जोर दिया गया तो वे अपनी फसल को जला देंगे.” टिकैत ने कहा, “उन्‍हें (आशय सरकार से है) यह नहीं समझना चाहिए कि प्रदर्शन दो माह में खत्‍म हो जाएगा. हम फसल काटने के साथ विरोध भी करते रहेंगे.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com