NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : दिल्‍ली नगर निगम स्कूलों में ज्वॉइनिंग के लिए प्रदर्शन

 Share

17 अक्टूबर के दिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हुआ. क्योंकि इन्हें बताया गया कि ज्वॉइनिंग होने लगी लेकिन ज्वाइनिंग नहीं हुई. मामला यह है कि नगर निगम के स्कूलों के लिए 4000 शिक्षकों की 15 अक्टूबर को ज्वॉइनिंग होनी थी. जब कैट के आदेश को लेकर नहीं हुई तो प्रदर्शन किया. मगर उत्तरी नगर निगम में ज्वॉइनिंग हो गई. प्रदर्शन के बाद. उत्तरी नगर निगम में 1600 के करीब शिक्षकों की ज्वाइनिंग हो गई. लेकिन पूर्वी और दक्षिण दिल्ली के 1800 और 750 शिक्षकों की ज्वाइनिंग नहीं हुई. इस कारण यहां पर पूरे दिन प्रदर्शन पर बैठे रहे. महिला शिक्षकों ने खासतौर से रेखांकित किया कि वे करवा चौथ के दिन भी धरने पर बैठी हैं. 16 अक्तूबर को बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इनके बीच पहुंच कर आश्वासन दिया. दिल्ली बीजेपी ने प्रेस रीलीज जारी किया जिसमें लिखा है पूर्वी और दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के मामले में आज बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हस्तक्षेप किया. शिक्षकों से समस्याएं सुनी और निगम मुख्यालय में महापौर से बात की. अधिकारियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया. मनोज तिवारी ने ट्वीट भी किया कि तीनों निगमों में सभी अध्यापकों की ज्वॉइनिंग मुबारक. मोदी सरकार में अन्याय नहीं होने देंगे. सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया कि सभी की समस्याओं का हल निकाल लिया गया है. तुरंत एक्शन लेने के लिए एमसीडी का धन्यवाद. शिक्षकों को लगा कि रास्ता साफ हो गया है मगर आज उनकी ज्वॉइनिंग नहीं हुई और न ही उन्हें कुछ बताया गया. इसलिए वे तीन दिनों से ये धरने पर बैठे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com