NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : JNU - क्या ABVP को बचा रही है सरकार और दिल्ली पुलिस?

 Share

क्या रविवार की हिंसा में जिस लड़की को नकाब में डंडे लेकर हमलावरों के साथ देखा गया उसकी पहचान स्थापित कर ली गई है, पुलिस ने नहीं की है, ऑल्ट न्यूज़ की टीम ने की है. आपको बता दें कि 5 जनवरी को हिंसा होती है. 10 जनवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच प्रेस कांफ्रेंस करती है मगर किसी को उस लड़की के बारे में पता नहीं चलता है कि साबरमती हास्टल में डंडा लेकर जो लड़की नज़र आ रही है उसकी पहचान क्या है. नकाब पहनी इस लड़की इस पहचान के बारे में पहले दिन से कई रिपोर्ट चल रही है. इस लड़की की बातचीत भी वायरल है. मगर पुलिस इस पर कुछ नहीं कहती है. लेकिन आज ही ऑल्ट न्यूज़ की टीम ने दावा किया है कि उन्होंने इस लड़की पहचान स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर ली है. बहरहाल दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की प्रेस कांफ्रेस में कहानी 5 जनवरी की हिंसा से ज्यादा 4 जनवरी की थ्योरी पर पहुंचती है, जिसके सहारे जेएनयू प्रशासन बार बार दावा करता है कि लेफ्ट के छात्रों ने सर्वर रूप को क्षतिग्रस्त किया और मारपीट की. जो प्रशासन की शुरू से लाइन रही है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com