NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: ड्यूटी फ्री दुकानों से शराब खरीदने की सीमा घटाने के खिलाफ APAO

 Share

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2019-20 के लिए भारत की जी डी पी विकास दर को घटा दिया है. तीन महीने में 1.3 प्रतिशत कम कर दिया है. अब भारत की विकास दर 4.3 प्रतिशत रहेगी. अभी तक कहा जा रहा था कि दुनिया की अर्थव्यवस्था धीमी है इसलिए भारत पर असर हो रहा है मगर अंतराष्ट्रीय मुदा कोष की प्रमुख गीता गोपीनाथन ने कहा है कि भारत के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है. यही नहीं कि दस साल में पहली बार मुंबई से प्रत्यक्ष करों का संग्रह दो अंकों में गिरा है. जनवरी के मध्य तक प्रत्यक्ष करों के संग्रह में 13 प्रतिशत कम हो गया था. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई से प्रत्यक्ष करों का संग्रह पूरे देश के कुल कर संग्रह का 37 प्रतिशत होता है. इस रिपोर्ट में प्रत्यक्ष करों में आई गिरावट पर सीबीडीटी के आपात बैठक बुलाने की भी सूचना है. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ड्यूटी फ्री शाप से लोग शराब की बोलत और सिगरेट के पैकेट खरीदते हैं. उसमें कमी लाई जा सकती है. यह खबर सुनते ही कि Association for Private Airport Operators (APAO) ने एक बयान जारी किया है कि अगर ऐसे कदम उठाए गए तो उन्हें साल में 650 करोड़ का घाटा होगा. हवाई अड्डों की दुकानों और स्टोर से 8 से 10 हज़ार लोगों की नौकरी चली जाएगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com