NDTV Khabar

आतंकियों को नहीं ले गए थे डोभाल

 Share

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को रिहा करने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. कांग्रेस ने मसूद अजहर को छोड़ने के सीधे तौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि वर्तमान एनएसए अजीत डोभाल ही मसूद अजहर को छोड़ने कंधार गए थे. NDTV ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और मिशन कंधार में शामिल अधिकारियों से बात की. बातचीत से पता चला कि उस दौरान आईबी के प्रमुख रहे अजीत डोवाल (Ajit Doval) आतंकी मसूद अजहर को लेकर कंधार नहीं गए थे. हालांकि वह वहां पहले से ही मौजूद थे. एनडीटीवी को बातचीत में पता चला कि मसूद अजहर समेत अन्य आतंकियों को चार तेज-तर्रार आईपीएस अफ़सर एनएसजी कमांडो टीम के साथ कंधार लेकर पहुंचे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com