NDTV Khabar

"सभी मंत्री छोड़ चुके हैं काबुल" : अफगान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार

 Share

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान AI244 कल 15 अगस्त को दिल्ली में पहुंची. इसमें आम नागरिकों के अलावा, कई अफगान राजनेता और अधिकारी भी सवार थे. अफगान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार रिजवानुल्ला अहमदजई ने कहा, "अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों में शांति है. मंत्रियों जैसे लगभग सभी राजनीतिक व्यक्ति काबुल छोड़ चुके हैं. लगभग 200 लोग दिल्ली आए हैं. मुझे लगता है कि यह नया तालिबान है, जो महिलाओं को काम करने की अनुमति देगा." (Video Credit : ANI)



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com