NDTV Khabar

चक्रवात 'यास':भारतीय तटों की ओर बढ़ रहा है एक और तूफान

 Share

चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm) 26 मई की सुबह भारतीय तट से टकराएगा.टकराने के दौरान साइक्लोन यास (cyclonic storm) की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अंदेशा है. यह 26 मई की सुबह ओडिशा के पारादीप और सागर आयरलैंड के बीच बालासोर के आसपास भारतीय तट को पास करेगा. इस चक्रवाती तूफान के दौरान समुद्र की लहरें 2 से 4 मीटर तक ऊंची रह सकती हैं. इससे सबसे ज्यादा नुकसान तटीय इलाकों (West Bengal Coastal Areas) में कच्चे घरों, एस्बेस्टस के घरों के साथ-साथ टेलीफोन और बिजली के खंभे पर होने की आशंका है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com