NDTV Khabar

लक्षण हैं तो खुद तय न करें कि कोरोना है या नहीं, समय पर अस्पताल जाएं :अमरिंदर सिंह

 Share

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने द सॉल्यूशंस समिट इंडिया बनाम वायरस (The Solutions Summit India Vs Virus) के तहत कोरोना महामारी (Punjab CoronaVirus Cases Today) को रोकने के लिए तमाम उपायों पर चर्चा की. अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में कोरोना के केस तो बहुत ज्यादा नहीं बढ़े हैं, लेकिन राज्य के लोग वायरस के लक्षणों के बावजूद बहुत देरी से अस्पताल जा रहे हैं, तब तक उनकी स्थिति गंभीर हो चुकी होती है, जिससे मौतें हो रही हैं. अगर जुकाम, सर्दी बुखार जैसे लक्षण हैं तो खुद फैसला न करें. डॉक्टर के पास जाएं जो तय करेगा कि आपको कोरोना है या कुछ और. इसलिए बेड पर ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. पंजाब में 24 घंटे में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दी जा रही है, लेकिन एक दिन में 30 प्रतिशत कोरोना के मामलों में इजाफे के सवाल पर उन्होंने कहा, अगर आप टेस्ट और ट्रेसिंग नहीं करोगे तो ये घटेगा. जितना टेस्टिंग बढ़ेगी तो मामले बढ़ेंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com