NDTV Khabar

तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर सबको किया हैरान

 Share

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने राज्यसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर तृणमूल को झटका दिया. दिनेश त्रिवेदी 1998 में तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के बाद से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं. यूपीए की सरकार में वह रेल मंत्री भी रहे और उन्हें दबाव में इस्तीफा भी दना पड़ा था. 2019 में बैरकपुर से चुनाव हारने के बावजूद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा. दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा कि जो तृणमूल कांग्रेस ने हम सबने मिलकर बनाई है. लेकिन पार्टी की आत्मा चली गई है. बंगाल में हिंसा हो रही है, अत्याचार हो रहा है और वो घुटन महसूस कर रहे थे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com