NDTV Khabar

देश-प्रदेश : इंदौर में बुजुर्गों की शहर से बेदखली पर विवाद, लॉकडाउन से महिलाएं ज्यादा प्रभावित

 Share

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Indore Elderly People Evicted) में नगर निगम कर्मचारी रैन बसेरे में रह रहे बुजुर्गों को शहर से बाहर छोड़कर भागने की कोशिश करते देखे गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) सेखुलासा हुआ. विरोध के बाद नगर निगम कर्मी कुछ बुजुर्गों को वापस ले गए. लेकिन कई अभी लापता हैं. शिवराज सरकार ने आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है, लेकिन कांग्रेस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग कर रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में पक्षियों की तस्करी की कोशिश में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधर गुजरात के राजकोट में 30 जनवरी को महात्मा गांधी से जुड़े दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शन लगाई गई. वहीं एक सर्वे में सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले दोगुनी बेरोजगारी झेलनी पड़ी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com