NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: मुंबई के डोंगरी में गिरी इमारत

 Share

दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी. बताया गया कि इमारत के मलबे में 40 से 50 लोग फंसे हो सकते हैं. इस हादसे में अभी तक मरनेवालों की संख्‍या 10 हो गई है जबकि अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की बात कही जा रही है . यह घटना मंगलवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट के करीब हुई. चश्मदीदों के अनुसार 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. आसपास के लोगों को लगा कि जैसे भूकम्प आ गया हो. चारों तरफ कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस, बीएमसी और दमकलकर्मियों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन दिक्कत ये कि संकरी गलियों की वजह से जेसीबी और दूसरे वाहन और उपकरण मौके तक पहुंच नही पाए. लिहाज़ा हाथों से ही मलबा निकालना पड़ रहा था. मलबा हटाने में आसपास के लोगों ने मदद की, एक मानव श्रृंखला बनाकर एक-एक कर मलबा बाहर निकाला जा रहा था. शाम तक मलबे में दबे कई लोगों को बाहर निकाला गया. कई रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच लोगों को तलाशते रहे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com